राम मन्दिर के डिज़ाइनर, चन्द्रकांत सोमपुरा
Updated: Nov 14, 2019
हमने- आपने, अयोध्या के राम मन्दिर का मिनी माॅडल का चित्र खबरों और होर्डिंग पर कभी-कभी न जरूर देखा होगा।

विश्व हिन्दू परिषद के श्री राम के विख्यात पोस्टर में भी इस मन्दिर को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है।

इस मन्दिर को प्रारूप देने वाले व्यक्ति सोमपुरा जी हैं। उनका पूरा नाम चन्द्रकांत सोमपुरा है।

जिनका परिवार मन्दिरों के प्रारूप और निर्माण तैयार करने के लिए प्रसिद्ध है। उनके दादा जी ने सोमनाथ मंदिर का प्रारूप तैयार किया था। अयोध्या मन्दिर मामले पर फैसले के बाद से लोगों में मन्दिर के बारे जिज्ञासा है और इसी संदर्भ में चन्द्रकांत जी के बारे में पता चला।
उनके प्रारूप के अनुसार श्री राम के मुख्य मन्दिर की लंबाई: 270 फुट, चौड़ाई: 145 फुट ऊँचाई: 141 फुट है। यह अष्टकोणीय अब्रह्म प्रकार के गर्भगृह की पद्धति पर आधारित है।

इसमें भरतपुर के बंसी पहाड़पुर का पत्थर यानि जिसे 'सेण्ड स्टोन का राजा' कहा जाता है से बनाया जा रहा है, इसकी पत्थर की आयु 1000 से 1200 वर्ष तक मानी जाती है।