top of page

बन्दरों की भरमार

Updated: Mar 2, 2021

चन्दौसी में और आसपास के क्षेत्रों में बन्दरों की भरमार है, लोग परेशान हैं।

🙉



बन्दरों, कुत्तों आवारा पशुओं का एक प्रकार से आतंक सा है। लोगों का घर तथा बाहर निकलना दूभर हो गया है। खास कर शाम के समय में और रातों मे कुत्तो के झुंड कारों पर भी चढ़ बैठते हैं।


नगर के संबंधित विभाग, शासन-प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।


लोगों के घायल होने और हाइड्रोफोबिया होने के पूरे पूरे आसार हैं। पर प्रशासन का तो शायद यह रवैए लगता है। लोग मरे तो मरे ! हमें कुछ न करना पड़े।


और इधर बन्दरों की पार्टी हो रही है। 👇🏼



चन्दौसी के भार्गव फैमली की कोठी पर खड़ी कार पर बन्दरों की पार्टी। ☝🏼


संकलन व प्रस्तुति: अनिल कुमार सागर, वरिष्ठ लेखक-स्वतंत्र पत्रकार


54 views0 comments
bottom of page